PM Modi ने Video Conferencing के जरिए Varanasi में BJP workers को किया संबोधित | वनइंडिया हिंदी

2019-10-24 169

Prime Minister Narendra Modi on Thursday addressed party workers in Varanasi from the Delhi BJP headquarters. PM Modi said during this time that whenever he meets party workers, his enthusiasm increases. PM Modi also wished the workers of the Deepawali Festival during this period. During this time the PM said that we should not forget even those people, who are engaged in protecting us regardless of day and night.

महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली बीजेपी हेडक्वॉर्टर से वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जब भी वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलते हैं तो उनका उत्साह बढ़ जाते है। पीएम मोदी ने इस दौरान दिपावली महोत्सव की शुभकामनाएं भी कार्यकर्ताओं को दी। इस दौरान पीएम ने कहा कि हमें उन लोगों को भी नहीं भूलना चाहिए, जो लोग दिन-रात की परवाह किए बिना हमारी रक्षा में लगे हैं।

#PMModi #NarendraModi #Varanasi